बिहार के सीनियर पीटो खिलाड़ियों का चयन सह प्रशिक्षण शिविर सारण जिला में 14 मार्च से

पटना 12 मार्च: अगामी 28 से 30 मार्च 2022 तक भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित होनेवाली 2nd पीटो सीनियर नेशनल ( पुरूष / महिला ) चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिए बिहार ( पुरुष / महिला ) टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर सारण जिला में आयोजित हो रही है । इसकी जानकारी पीटो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव राजकुमार सिंह ने दी है।

उन्होंने कहा” यह चयन शिविर सारण जिला के सचिव सोनु कुमार सिंह के देखरेख में होगा । यह चयन प्रशिक्षण शिविर आर 0 एस 0 के 0 ग्लोबल स्कूल , सलखुआं , सारण के प्रांगण में दिनांक 14 मार्च 2022 ( सोमवार ) से होगा । इस प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक आर 0 एस 0 के 0 फिजिकल एकेडमी के प्रशिक्षक निशान्त कुमार एवं आशुतोष कुमार तिवारी ( टेक्निकल कमिटी बिहार पीटो संघ के सदस्य – सह – रोहतास जिला के सचिव होंगे ।

इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर बिहार टीम का चयन होगा । जो अगामी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिधित्व करेगी । इस बात की जानकारी संघ के सचिव राज कुमार सिंह ने दी ।

Related posts

अंगिका जोन अंडर -19: जमुई और बेगूसराय का मुकाबला ड्रॉ, जुमाई को 3 व बेगूसराय को 1 अंक

पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक