पटना जिले के हेमन ट्राफी टीम का ट्रायल मैच 14 मार्च से,टीमों के खिलाड़ियो की लिस्ट जारी

पटना 13 मार्च: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में घरेलू टूर्नामेंट हेमन ट्राफी और अंडर—25 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर पटना जिला क्रिकेट संघ ने भी टीम चयन की कवायद शुरू कर दी है।

इस बात की जानाकरी पीडीसीए के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने दी। उन्होंने बताया कि पटना जिला की टीम के चयन को 61 खिलाड़ियों को चार टीमों में बाटा गया है। इनके बीच 14 मार्च से मैच कराकर उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा।

वे चार टीमें है पटना लायंस, पटना टाइगर्स, पटना गोल्ड व पटना डायमंड। टीम का चयन वरीय क्रिकेटर और पीडीसीए सेलेक्टर पैनल के चीफ राजीव रंजन, प्रेमशंकर व ओमप्रकाश के देखरेख में किया जाएगा। टीमों के बीच मैच फतुहा और फतेहपुर ग्राउंड पर खेला जाएगा।

मैच का कार्यक्रम

14 मार्च: पटना गोल्ड बनाम पटना डायमंडस, फतुहा
पटना टाइगर्स बनाम पटना लायंस, फतेहपुर

15 मार्च: पटना गोल्ड बनाम पटना टाइगर्स, फतुहा
पटना डायमंडस बनाम पटना लायंस, फतेहपुर

16 मार्च: पटना टाइगर्स बनाम पटना डायमंडस
पटना गोल्ड बनाम पटना लायंस, फतेहपुर

टीमें इस प्रकार हैं:

पटना लायंस टीम व क्लब

श्लोक कुमार, राजवंशी नगर
प्रकाश बाबू जफर इमाम
यशस्वी शुक्ला बीएसईबी
विकास कुमार पंचशील
हर्षवर्धन जीएसी
कुमार सत्यम प्रभा एकादश
आदित्य राज सिन्हा अमर सीसी
अपूर्वा आनंद जफर इमाम
धीरज पेसू
विकास सिन्हा बीएसईबी
अमन आनंद सचिवालय सीसी
राहुल रत्न राजवंशी नगर
मो. शैफी आलम अदालतगंज
अंकित पंचशील
कमलेश कुमार सिंह (कप्तान)
मृदुल

पटना टाइगर्स

शशिम राठौर (कप्तान)
राहुल प्रियदर्शी एनवाईकेसीसी
यशराज भारती अदालतगंज
अभिज्ञान अदालतगंज
आदित्य प्रकाश पंचशील
सोनू कुमार राइजिंग स्टार
आशीष कुमार वाईएमसीसी अधिकारी एकादश
रिशू राज
फजल करीम राइजिंग स्टार
अनूप कुमार जीएसी
अंशु संतोष कुमार प्रभा एकादश
राहुल कुमार पंचशील
सचिन पटना कॉलेज
अंशुमान गौतम जफर इमाम
विनय कुमार जफर इमाम
मुकेश

पटना गोल्ड

वेदात चौबे सचिवालय
हर्षवर्धन उर्फ मोंटी जीएसी
शांतनु चंद्रा अधिकारी एकादश
हर्षराज जीएसी
कुमार रजनीश (कप्तान) एनवाईकेसीसी
कन्हैया कुमार सिन्हा विश्वास
राजीव कुमार एनवाईकेसीसी
मो. सुल्तान पंचशील
महताब आलम राइजिंग स्टार
पवन कुमार पेसू
रंजन कुमार अदालतगंज
सूरज कश्यप वाईएमसीसी
आदर्श भारद्वाज केएनसीसी
अभिनव सिंह राइजिंग स्टार
कुंदन गुप्ता
कुमार आदित्य

पटना डायमंडस

विवेक कुमार (कप्तान) जीएसी
रिषभ रा​केश बीएसईबी
शिवमुख सिंह अमर सीसी
आकाश राज वाईएमसीसी
आर्यन चंद्रा पीएसी
अनिमेष कुमार वाईएमसीसी
अतुल राज हरकुलस
चंद्र प्रकाश हरकुलस
अमर गोस्वामी अमर सीसी
आशीष झा
उज्जवल कुमार राइजिंग स्टार
आदित्य प्रकाश एनवाईकेसीसी
हर्ष राज एनवाईकेसीसी
केशव कुमार
रोहित राज

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया