सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में पवन के ऑल रॉउंडर प्रदर्शन से सुरसंड 28 रनो से विजयी

सीतामढ़ी 14 मार्च:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम मे 22वा दिन का मैच सुरसंड और बैरगनिया के बीच खेला गया । जिसमे सुरसंड के कप्तान शाफिद अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुरसंड ने 20.2ओवर में 103रन 10विकेट खोकर बनाए। जवाब में उतरी बैरगानिया की टीम 26.4ओवर में 75रन बनाए । इस प्रकार सुरसंड ने यह मुकाबला 28 रन से जीत लिया ।

आज के मैच का उदघाटन सी ई ओ श्याम किशोरे प्रसाद के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुरसंड के पवन को 43रन और 4 विकेट लेने के लिए श्री विवेक कुमार मिश्रा ने प्रदान किया ।

आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं संतोष कुमार तथा स्कोरर नंदनी थी। और वही कन्वेनर विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा मैच का संचालन कराया गया । इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत