चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग का आगाज़,

बाराबंकी : स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग का 15 वा संस्करण का आयोजन किया गया उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि अरविंद सिंह गोप  विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदीप सिंह बी०डी०सी०ए० सचिव चौधरी अहमद जावेद ने संबोधित किया और दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
प्रतियोगिता का पहला मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच बनाम बालाजी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया बालाजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बहराइच की टीम 15.3 ओवरों में महज 50 रनों पर ही ऑल आऊट  हो गई।
 डीसीए बहराइच की ओर से राघवेंद्र राय ने सर्वाधिक दो चौके एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव यादव ने 7 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए साथी गेंदबाज हिमांशु यादव ने 4 ओवरों में 12 रन देकर दो विकेट और कुलदीप चौहान ने 1 विकेट प्राप्त किया
 लक्ष्य का पीछा करते हुए बालाजी क्रिकेट क्लब ने 8.5 ओवरों में निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से शिवांश कपूर ने तीन चौके एक छक्के की मदद से 21 रन वैभव यादव ने दो चौके की मदद से 13 रन और कुलदीप चौहान ने एक चौके की मदद से 6 रन बनाए डीसीए बहराइच की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहजेब  खान व अक्षत सिंह  ने 2 -2 विकेट  प्राप्त किए ।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरव यादव को सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आफाक अली ने देकर पुरस्कृत किया । इस मौके पर बीडीसीए संयुक्त सचिव अंकुर माथुर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा प्रदीप जैन नसीम कीर्ति हुमायूं नईम खान अख्तर अजीज खान सुजीत चतुर्वेदी तारिक जिलानी शेखर कांडपाल सुधीर वर्मा आदि अतिथि मौजूद रहे।

Related posts

रणजी ट्रॉफी: यूपी बनाम बिहार के मैच में मौसम का कहर जारी,ड्रॉ होने की संभावना

कैगिसो रबाडा व क्विटन डी कॉक और एडेन मार्कराम ने लखनऊ में खेले क्रिकेट

BCCI के अम्पायर कमेटी के चेयरमैन एवं भूतपूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया