15वीं चौधरी आसिफ अली प्राइज मनी क्रिकेट में डीसीए सुल्तानपुर विजयी

बाराबंकी : स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही 15वीं चौधरी आसिफ अली प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग 2022 के दूसरे दिन का मुकाबला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच बनाम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सुल्तानपुर के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर डीसीए सुल्तानपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डीसीए सुल्तानपुर ने निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए डीसीए सुल्तानपुर की ओर से शोएब ने 93 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 87 रन अंश चौधरी ने 43 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 41 रन अंशुल पांडेय ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए डीसीए बहराइच  की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहजेब खान ने 6 ओवरों में 35 रन देकर तीन विकेट महावीर ने 6 ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट तथा साथी गेंदबाज अक्षत , रमन और वह वहाबुल ने  एक-एक विकेट प्राप्त किया।

डीसीए सुल्तानपुर ने डीसीए बहराइच के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बहराइच की टीम टीम की ओर से अभिषेक यादव ने 22 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन आशीष कुमार ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन और साजिद खान ने 12 गेंदों पर दो चौके से 10 रन ही बना सके जिसके चलते डीसीए बहराइच की टीम 18.3 ओवरों मैं महज 63 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और डीसीए सुल्तानपुर ने 141 रनों से मुकाबले को जीत लिया।

डीसीए सुल्तानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दानवीर ने सर्वाधिक 7 ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट प्रतीक श्रीवास्तव ने 5 ओवरों में 3 रन देकर दो विकेट और शोएब और सकलेन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच  पुरस्कार शानदार गेंदबाजी के लिए दानवीर को जोया इलेक्ट्रॉनिक्स  के डायरेक्टर मोहम्मद सुफियान ने देकर पुरस्कृत किया इस मौके पर डीडीसीए सचिव चौधरी अहमद जावेद संयुक्त सचिव अंकुर माथुर गौरव तिवारी अंकित वर्मा नजरुल हसन आदि मौजूद रहे।

Related posts

स्व० रविन्द्र नाथ मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब जीता

राजू चौधरी मेमो० डिस्ट्रिक जूनियर क्रिकेट में अशहद हुसैन व शिवम यादव का शतक

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष