रंजन यादव स्मृति डिवीजन-बी नॉक-ऑउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़

कटिहार:  जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंजन यादव स्मृति डिवीजन-बी नोक आउट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन आज सुबह के.डी.सी.ए पदाधिकारियों और पूर्व स्टार खिलाडियों के द्वारा डी.एस.कॉलेज के तत्वाधान में किया गया !

टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच राजेंद्र क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया!सुबह टॉस इंडियन क्रिकेट के कप्तान वैभव भास्कर ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया !पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजेंद्र क्रिकेट ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाये जिसके प्रमुख स्कोरर फ़िरोज़ आलम ने 24 गेंदों में नाबाद 36 रोहित ने 22 गेंदों में 30 जबकि अशफ़ाक़ ने 29 गेंदों में 34 रन बनाये !वहीं गेंदबाज़ी में इंडियन क्रिकेट के आयुष ने 30 /2 देवराज ने 31/2 और रोहित ने 18/1 विकेट लिए !

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन क्रिकेट क्लब 18.3 ओवर में 130 रन ही बना पाई इस तरह राजेंद्र क्रिकेट ने मैच आसानी से 31 रनो से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया !इंडियन क्रिकेट के पिंटू आलम ने 13 गेंदों में 27 रन देव राज ने 15 गेंदों में 17 रन जबकि कप्तान वैभव ने मात्र 11 रन बनाये !राजेंद्र क्रिकेट के गेंदबाज फ़िरोज़ आलम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 22/4 विकेट जबकि सन्नी और रोहित ने 2-2 विकेट चटकाए !

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार राजेंद्र क्रिकेट के फ़िरोज़ आलम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया !
आज निर्णायक की भूमिका जिले के वरिष्ठ निर्णायक बिनय झा और सुमावो घोष (टॉमपी) ने निभाई जबकि स्कोरर थे सिद्धांत सिंह !

कल का पहला मैच सुबह 8:00 से बलरामपुर बनाम एल.डब्लू.सी के बिच जबकि दूसरा मैच दोपहर 12:00 से बारसोई बनाम आजमनगर के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पे खेला जायेगा !

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें