सी.के नायडू क्रिकेट में बिहार की शर्मनाक़ हार,बड़ोदरा ने बिहार को पारी और 237 रन से हराया

पटना : सूरत के लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में आयोजित बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट सी.के नायडू अंडर-25 क्रिकेट में बिहार की एकतरफ़ा हार हो गई है। बिहार की टीम का मुकाबला बडोदरा से था जहा बड़ोदरा ने बिहार को एक पारी और 237 रनो से पराजित कर दिया है।

बिहार टीम की शर्मनाक़ हार है। बिहार को बड़ोदरा की टीम ने एक ही दिन में दो बार ऑल आउट कर मैच को जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ोदरा की टीम ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे अभिमन्यु सिंह 164 रन,महेश पिठिया 87 रन और अर्थव करुलकर ने 56 रनो की शानदार पारी खेली। बिहार के ओर से मयंक कुमार ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी बिहार की टीम आनंद के 58 रन के बदौलत पूरी टीम 113 रन बनाकर सिमट गई। जबकि दूसरी पारी में बिहार की टीम सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई। लग ही नहीं रहा बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में खेल रही है। बड़ोदरा के लिए पहली पारी में अभिमन्यु,महेश और रथवा को तीन-तीन विकेट मिला जबकि दूसरी पारी में सौरिन को चार विकेट मिला।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें