रंजन यादव स्मृति टी-20 क्रिकेट में ऑफिसर क्रिकेट क्लब व ड्रीम 11 सुल्तानपुर विजयी

कटिहार : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंजन यादव स्मृति डिवीजन-बी नोक आउट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का पहला मैच टाउन क्लब बनाम ऑफिसर क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया !

सुबह ऑफिसर क्रिकेट क्लब के कप्तान सूरज सोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 122 रन बनाये जिसके प्रमुख मोनू कुमार ने 46 गेंदों में 54 शिवम कुमार 22 गेंदों में 22 रन जबकि श्रवण कुमार ने 19 गेंदों में 15 रन बनाये !
गेंदबाज़ी में टाउन क्लब कटिहार के बारीक ने 14/2 और दयानंद ने 29/2 विकेट चटकाए !

लक्ष्य का पीछा करने उतरे टाउन क्लब के सलामी बल्लेबाज़ आदर्श कुमार ने 33 रन 31 गेंदों में जबकि बारीक ने 19 गेंदों में 12 रन बनाये इसके अलावा रौनक ने 13 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद आल ऑउट हो गयी ! टाउन क्लब ने 18.4 ओवर में ऑल ऑउट हो गयी मैच हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई !

हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले कप्तान सूरज सोनी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया !गेंदबाज़ी में ऑफिसर क्रिकेट क्लब के कप्तान सूरज सोनी ने 18/5 विकेट लिए जबकि मनीष ने 16/2 और सरवन को 1 सफलता मिली !

निर्णायक की भूमिका मैच में आशिम अख्तर और इशराफिल आलम थे जबकि स्कोरिंग सिद्धांत सिंह ने की !

आज का दूसरा मैच ड्रीम 11 रसूलपुर बनाम सालमारी नाइट के बिच खेला गया जिसमे टॉस सालमारी नाइट के कप्तान दीपक मित्तल ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 116/6 निर्धारित 20 ओवर में रन बनाये जिसके प्रमुख स्कोरर रहे रोहित 44* 48 गेंदो में यश 13 रनो का योगदान दिया!
जबकि गेंदबाज़ी में ड्रीम 11 सुल्तानपुर के मोo रियाज़ ने 19/3 राजा यादव 24/1 और जफर इमाम ने 19/1 विकेट लिए !

लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रीम 11 सुल्तानपुर क्रिकेट क्लब 13.3 ओवर में 117 रन ही बना कर इस लक्ष्य को पूरा किया इस तरह ड्रीम 11 सुल्तानपुर ने मैच 9 विकेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया !

सालमारी knight के जफर इमाम ने नाबाद 52* रानो की शानदार पारी खेली और मोo नूरुद्दीन 26* रानो योगदान दिया ! सालमारी के गेंदबाज़ विजय ने 21/1मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार जफर इमाम को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया !

कल का पहला मैच सुबह 8:00 से टाईटन क्रिकेट क्लब बनाम क्रिकेट शरीफगंज क्रिकेट क्लब के बिच जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 12:00 बजे से थ्री स्टार कुरुम हॉट बनाम विवेकानंद बलरामपुर क्रिकेट क्लब सालमारी के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा!

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन