झारखण्ड इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला खरसावां ने खुटी को 8 विकेट से हराया

कोडरमा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप का मैच आज झूमर मैदान गुमो, कोडरमा में सरायकेला खरसावां और खुटी के बीच हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए खुटी की टीम ने 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए । खुटी की ओर से अकिब 37 रन और अभिषेक नारायण ने 33 रन का योगदान दिया। खरसावां की ओर से गेंदबाजी करते हुए भूपेश ने 4 विकेट अनुज ने 3 विकेट और संजीव चतुर्वेदी ने 3 विकेट विकेट चटकाए।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी खरसावां की टीम 22 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को हाशिल किया । जिसमे सौम्यदीप ने 39 रन और अभिनव ने 28 रन योगदान दिया । गेंदबाजी करते हुए खुटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशु ने दो विकेट चटकाए ।

बेहतर खेल के आधार पर सरायकेला खरसावां के संजीव चतुर्वेदी को मैन ऑफ द मैच कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील यादव के हाथों दिया गया। इस अवसर पर मैच ऑब्जर्वर शशि भूषण चौबे, अंपायर हेमंत ठाकुर और मनोरंजन कांजीलाल तथा स्कोरर दीपक कुमार थे । मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, मनोज सहाय पिंकू, अनिल सिंह, आलोक पांडे, सुमन कुमार, अशोक पांडे ओम प्रकाश ,धर्मेंद्र कौशिक ,सुरेंद्र कुमार ,धीरज पांडे, उज्जवल पांडे, साजन पांडे, रतन लाल पांडे, सोनू खान , विवेक पांडे समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी