हेमन ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 6 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम में

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हेमन कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल 2022 से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होगा।

क्वार्टर फाइनल के कार्यक्रम और उसके सपोर्ट स्टाफ आदि का विवरण निम्न है:

6 अप्रैल: वेस्टर्न जोन वनाम मगध जोन,

अंपायर- राजीव मिश्रा, मो.8789425303 एवं आशुतोष, मो.6203394884.

7 अप्रैल : शाहाबाद जोन वनाम मिथिला जोन,

अंपायर- राजीव मिश्रा, मो-.8789425303 एवं सुनील कुमार सिंह, मो.9431429986

8 अप्रैल: सीमांचल जोन वनाम सेंट्रल जोन,

अंपायर: राजीव मिश्रा, मो.8789425303 एवं आशुतोष, मो. 6203394884.

9 अप्रैल: अंगिका जोन वनाम पाटलिपुत्र जोन,

अंपायर: राजीव मिश्रा, मो. .8789425303 एवं सुनील कुमार सिंह, 9431429986

पर्यवेक्षक: शशिकांत सिंह, मो.9835450207

वेन्यू इंचार्ज: संतोष कुमार तिवारी, मो. 9386962380,

ऑनलाइन स्कोरर: निखिल कुमार, मो. 9507910282

मैनुअल स्कोरर: अंशु किरण, मो.7979090913

सभी टीमें 1 दिन पहले 5:00 बजे संध्या में मोइनुल हक स्टेडियम में 15 टीम + 1 मैनेजर / कोच की संख्या में रिपोर्ट करेगी और कल होकर मैच समाप्ति के बाद अपने अपने जिले को प्रस्थान कर जाएगी।

सभी सपोर्ट स्टाफ सुबह 7:30 में मोइनुल हक स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे।मैच प्रारंभ होने का समय 9:00 बजे सुबह रखा गया है.

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को