वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

पटना :वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 11 रन से पराजित किया।विजेता टीम के निरंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वाईसीसी ने मोहित के 34 और प्रियांशु के 39 रन की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाये।

जवाब में यश भारती के 64 रन की शानदार पारी के बाद भी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.5 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। वाईसीसी की ओर से निरंजन ने 22 रन देकर 3 और सत्यम ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, मोहित 34 रन (चार चौका, दो छक्का), प्रियांशु 39 रन (दो चौका, दो छक्का), सुशांत 17 रन (एक चौका, 1 छक्का), पीयूष 11 रन (1 चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 29 रन, राज किशोर 3/35,हिमांशु 2/21, सूरज 2/24, रन आउट-1

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.5 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट
यश भारती 64 रन (सात चौका, चार छक्का), आयुष 21 रन (तीन चौका), हिमांशु 16 रन (तीन चौका),अतिरिक्त 6 रन, निरंजन 3/22, सत्यम 3/22, सुशांत 2/26, गौरव 2/35
मैन ऑफ द मैच : निरंजन (वाईसीसी)

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता