राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट का शानदार आगाज, एसकेपी व सीएपी जीते

पटना। आरएसए स्पाेटर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन दिवंगत पत्रकार राजेश कुमार की पत्नी मिलिता आनंद, पुत्र अनय मितेश और दिवंगत पत्रकार शैलेंद्र कुमार के भाई डॉ. राजीव कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर, गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मैच के उद्घाटन के पहले सबों ने दो मिनट का मौन रख और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी।

उद्घाटन के अवसर पर बिहार के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, खेल पदाधिकारी, खेल पत्रकार, खेल आयोजक, खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे। सोमवार को खेले गए मुकाबले में एसकेपी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस) ने जीत हासिल की। एसकेपी ने हैप्पी हाईस्कूल को 14 और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 56 रन से पराजित किया। विजेता टीम के शब्द (एसकेपी) और टोराटो (सीएपी, पटना) को वाईसीसी एकेडमी की ओर से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार में 251 रुपए नकद दिया गया।

पहला मैच

टॉस एसकेपी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए शब्द के 65 रनों की मदद से 25 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में हैप्पी हाई स्कूल की टीम 25 ओवर में दो विकेट पर 141 रन ही बनाये।

संक्षिप्त स्कोर

एसकेपी : 25 ओवर में सात विकेट पर 155 रन, शब्द 65 रन (9 चौका), रचित 14 रन (1 चौका), अमृत 11 रन (दो चौका), अतिरिक्त 44 रन, बाला जी 2/18,दीपक 1/30,विकास 1/17, रन आउट 3
हैप्पी हाई स्कूल : 25 ओवर में दो विकेट पर 141 रन शोभित 50 रन (छह चौका), श्रेयांश 27 रन (चार चौका), अतिरिक्त 55 रन,अंकित राज 1/21,प्रकाश 1/19 एसकेपी ने मैच 14 रन से जीता, मैन ऑफ द मैच : शब्द (एसकेपी)

दूसरा मैच

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 25 ओवर में चार विकेट पर 192 रन रन,टोराटो 65 रन (6 चौका), नीतीन 41 रन (पांच चौका, 1 छक्का),अग्रणी 14 नर (दो चौका),अतिरिक्त 53 रन, आकाश 1/19, आदित्य 1/44, आदित्य मित्र 1/30, रन आउट-1
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 23.5 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हिमांशु 34 रन ( पांच चौका, 1 छक्का), उत्कर्ष 19 (तीन चौका), अभिनव 15 रन (3 चौका), अतिरिक्त 28 रन, अग्रणी 2/12, सेहरयाद 2/21, नीतीन 2/18, टोराटो 1/6, अविनाश 1/27 सीएपी ने मैच 56 रन से जीता,मैन ऑफ द मैच टोराटो.

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।