जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की जीत से आगाज

मुजफ्फरपुर: जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 31 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन ने 45 रन बनाए वही सिद्धार्थ कुमार ने 13 एवं राकेश कुमार ने 13 रन बनाए।गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अतुल प्रियंकर ने 4 विकेट लिए वही अभिनव आलोक ने 3 एवं नमन ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 21 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 117 रन बना लिए।
क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अतुल प्रियंकर ने नाबाद 48 रन बनाए वही अंशुमन ने 18, ऋत्विक ने 16 एवं मोहित ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आर्यन ने 2,आदर्श ने 2,राकेश ने 1 एवं अमन ने 1 विकेट लिए।

आज के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के अतुल प्रियंकर को दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर विकाश कुमार थे।आज के स्कोरर आदित्य गौरव एवं आर्यन कुमार थे।कल का मैच: भारती क्लब बनाम प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन