पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:इंद्रजीत के शानदार शतक ने दिलाई कमला नेहरू को जीत

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पटना जिला सीनियर डिवीजन​ क्रिकेट लीग में कमला नेहरू क्रिकेट क्लब (केएनसीसी) ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।

केएनसीसी के इस जीत में इंद्रजीत के शानदार 60 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 116 रन की अहम भूमिका रही। जबकि कमला नेहरू के गेंदबाज अनिकेत ने हैट्रिक विकेट लेकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया।

एनआईओसी क्रिकेट, फतुहा ग्राउंड पर खेले गए मैच में पटना कॉलेज ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना कॉलेज क्रिकेट क्लब (पीसीसी) की टीम ने 203 रन बनाए। जवाब में कमला नेहरू की टीम ने 20.3 ओवर में लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। अंकेश अग्रवाल (आईएएस) ने इंद्रजीत को मैन आफ द मैच प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पटना कॉलेज: 10 विकेट खोकर 203 रन, रवि 55, विवेक 37, गुलशन 45, विकेट: इंद्रजीत 28/3, अनिकेत 31/3, रितेश रंजन 12/2
कमला नेहरू: 20.3 ओवर में 204 रन, इंद्रजीत नाबाद 116 रन, अंकेश अग्रवाल 41, अंशुल कुमार नाबाद 31, विकेट: अभिजीत 35/1
कल का मैच: राजबन्सी नगर वनाम पंचशील फतुहा में

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन