राज कुमार वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में दानिश के ऑलरॉउंडर प्रदर्शन से वाईसीसी 107 रनो से जीता

पटना : जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे राज कुमार वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी ने जेनेक्स को 107 रनो के बड़े अंतर् से हरा दिया। आज के मुकाबले में टॉस वाईसीसी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रनो का स्कोर बनाया। जिसमे दानिश ने शानदार 50 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावे हर्ष नाबाद 35 रन ,उत्तम 16 रन और विराट 15 रनो का योगदान किया। गेंदबाजी में जेनेक्स के सौरव को तीन,प्रियांशु और नवीन को दो -दो विकेट मिला।

167 रनो के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी जेनेक्स की टीम वाईसीसी के गेंदबाजों के सामने सिर्फ 14.1 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के लिए प्रियांशु 18 रन,शंशाक 11 रन बनाये इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अकड़ा भी नहीं छू सका। गेंदबाजी करते हुए भी वाईसीसी के दानिश ने तीन,सत्यम और सूरज को दो -दो विकेट मिला। इस तरह इस मुकाबले को वाईसीसी 107 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच दानिश को दिया गया।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन