पटना वारियर्स रेखा देवी मेमोरियल पटना जूनियर फुटबॉल लीग के फाइनल में

Close up of legs and feet of football player in blue socks and shoes running and dribbling with the ball. Soccer player running after the ball. Sports venue in the background

पटना। पटना वारियर्स ने रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में प्रवेश किया। राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पटना वारियर्स ने सिंह इलेवन एफसी को 3-0 से पराजित किया। 22 अप्रैल को होने वाले फाइनल मुकाबले में पटना वारियर्स की भिड़ंत शुक्ला फुटबॉल एकेडमी से होगी।

पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पटना वारियर्स के खिलाड़ियों का जलवा रहा। खेल के शुरू होते ही पटना वारियर्स के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये जिसका फायदा उन्हें खेल के 25वें मिनट में मिला।

राहुल राज चंद्र ने 25वें मिनट में गोल कर पटना वारियर्स को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद प्रिंस आर्या ने 35वें और चंदन कुमार ने 50वें मिनट में गोल कर पटना वारियर्स को इस मैच में 3-0 से जीत दिला दी और फाइनल का टिकट भी दिला दिया।

मैच रेफरी अमरजीत कुमार ने पटना वारियर्स के चंदन और सिंह इलेवन एफसी के धीरज कुमार को पीला कार्ड दिखाया।
इस मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, कैलाश प्रसाद, गौरव राज और विनोद प्रसाद थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन