राज कुमार वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य के पंच और अलोक के अर्धशतक से सीएपी राइडर्स विजयी

पटना : राजधानी के जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का दूसरा मुकाबला सीएपी राइडर्स और एबी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे सीएपी राइडर्स की टीम ने इस मुकाबले को 53 रनो से जीत लिया। जबकि आज के पहले मुकाबले में राजा इलेवन ने अपने मुकाबले जीते थे।

दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएपी राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अलोक के शानदार अर्धशतक 61 रन,हर्ष गिरी के 30 रन,राम सुरेश के 16 रनो के मदद से 6 विकेट खोकर 156 रन बनाये। गेंदबाजी में एबी क्रिकेट एकेडमी के मुकेश दुबे को सबसे अधिक दो विकेट मिला।

सीएपी राइडर्स से मिले 157 रनो के लक्ष्य के जबाब में उतरी एबी क्रिकेट एकेडमी ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना सका। टीम के लिए सबसे अधिक उज्वल ने 38 रन,समरजीत 19 और अनमोल ने 18 रन बनाये। गेंदबाजी में सीएपी राइडर्स के आदित्य राज ने पांच विकेट,सुमन को दो विकेट मिला। इस तरह इस मुकाबलों के सीएपी राइडर्स की टीम 53 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच असिक्स के प्रतिनिधि श्री बिनोद जी ने आदित्य राज झा को दिया।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।