बालिका विद्यामंदिर झरिया अंतर स्‍कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

धनबाद : बालिका विद्यामंदिर झरिया अंतर स्‍कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को सीसीडब्‍ल्‍यूओ मैदान में बालिका विद्यामंदिर ने देव पब्लिक स्कूल काे दस विकेट से हरा दिया।

टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करती हुई देव पब्लिक स्‍कूल की टीम 10.4 ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गई। फरहीन सलाम ने सात, नेहा परवीन ने चार और नंदिनी कुमारी ने दो रन बनाए। पल्‍लवी कुमारी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करती हुई चार ओवर में छह रन देते हुए छह विकेट चटकाए और वूमैन आफ द मैच चुनी गईं। सीमा गोराई ने पांच पर तीन विकेट लिए।

बाद में बालिका विद्यामंदिर ने सीमा गोराई के नाबाद 30 रन की मदद से 2.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत का लक्ष्‍य हासिल कर लिया। चंद्रिमा घोषाल चार रन बनाकर नाबाद रहीं।

पल्‍लवी कुमारी को डीसीए के अरविंद महता ने वूमैन आफ द मैच की ट्राफी सौंपी। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी