गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन 6 मई से सहरसा में

पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सहुरिया पूर्वी ( सहरसा ) में 6 से 8 मई तक किया जायेगा।

जिसमें भाग लेने वाली सभी जिलों की टीमों को आमंत्रण भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इस राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आयोजन अध्यक्ष नीतीश यादव,आयोजन सचिव धीरज सम्राट, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार,बबलू कुमार के देखरेख में तैयारी की जा रही है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता में 3 से 5 जून तक आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन किया जायेगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता