पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता कल से कीनन स्टेडियम में

जमशेदपुर : जमशेदपुर वैटरन स्पोटर्स क्लब के तत्ववाधान में पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता कल से कीनन स्टेडियम में खेली जाएगी।

8 मई तक होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन कल सुबह सात बजे हेड स्पोटर््स टाटा स्टील आशीष कुमार करेंगे । कल धनबाद डायमंड्स और गिरीडीह डायनामाइट के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। .

वैटरन क्रिकेट इंडिया के बैनर तले होने वाले इस आयोजन को टाटा स्टील खेल विभाग टीएसएफ, जेमीपाल और जेएससीए का समर्थन है. प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि इसमें 6 टीमें जमशेदपुर वैटरन्स, धनबाद डायमंड्स, गिरीडीह डायनामाइड, पीटी एमएल आसनसोल, चाईबासा चैलेंजर्स और कलिंगा वारियर्स ओडिशा की टीमें भाग ले रही है. कल दूसरा मैच सुबह 10 बजे से चाईबासा और आसनसोल के बीच मैच होगा.

अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार, बंगाल और ओडिशा के कई पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं .कल ओलंपियन हरभजन सिंह और अंतर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट सतवीर सिंह के हाथों मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।सभी टीमें आज देर शाम तक जमशेदपुर पहुंच गयी हैं।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी