राजेश मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बसावन पार्क व सरदार पटेल सीए में खिताबी भिड़ंत

पटना। जयप्रकाश क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे राजेश मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी से होगी।

गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने शिवम पब्लिक स्कूल को 46 रन से जबकि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 6 विकेट से पराजित किया।पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाये। जवाब में शिवम पब्लिक स्कूल टीम 22.2 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शिवम राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र और आशुतोष ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

दूसरे सेमीफाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.5 ओवर में चार विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विकास कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेटर रिमझिम और अंपायर आशीष सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन, शिवम राज 56 रन, साहिल 28 रन, प्रखर 19 रन, अतिरिक्त 47 रन, सामर्थ 2/29, प्रियांशु 1/29, यश वर्धन 1/30, रन आउट-2

शिवम पब्लिक स्कूल : 22.2 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट सचिन 37 रन, सोनू 17 रन, आदित्य 14 रन, अतिरिक्त 35 रन, आयुष 2/19, प्रखर 2/24, प्रकाश 1/5, सत्यम 1/15, संचित 1/13.

दूसरा मैच

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 18.5 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट करण 31 रन, रुपेश 22 रन, सत्यम 10 रन, अतिरिक्त 14 रन, कुमार शान 2/13, हर्ष 2/20, नैतिक 1/5, उत्कर्ष 1/3
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 13.5 ओवर में चार विकेट पर 104 रन, विकास कृष्णा नाबाद 35 रन, रवि 25 रन, अतिरिक्त 16 प्रियांशु 2/26, करण 1/22, प्रिंस 1/28

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को