सिविल ऑडिट Bihar Corporate Cricket League के अंतिम चार में पहुँची

पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में सिविल आॅडिट की टीम ने जीत का क्रम जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

शुक्रवार को जहां सिविल आडिट पर करीब 183 रनों से जीत दर्ज की। वहीं गुरुवार को बासा पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। आज खेले गए मैच में सिविल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में पीपीएसए की पूरी टीम 12.5 ओवर में 35 रन पर आल आउट हो गई। बंधन बैंक के रिजनल हेड अनुराग श्रीवास्तव ने शेषदीप पात्रा को मैन आफ द मैच प्रदान किया।

गुरुवार को रात्रि खेले गए मैच में टॉस बासा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 101 रन बनाये। जवाब में सिविल ऑडिट ने 12.1 ओवर में चार विकेट पर 103 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सचिन प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने दिया। मीडिया चैयरमैन रूपक कुमार ने बताया की कल दोनो सेमीफ़ाइनल खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

सिविल आडिट: 20 ओवर में दो विकेट खोकर 218 रन, अखिलेश शुक्ला 88, शशिदीप पात्रा 84, हर्ष शर्मा 22, अतिरिक्त 12, सौरभ सिन्हा 1/19, अभिजीत रंजन 1/7,
पीपीएसए: 12.5 ओवर में 35 रन पर आलआउट, परमेश्वर यादव 18, अतिरिक्त 4, विकेट— राजेश राना 2/16, शब्बीर हसन 4/1 , हर्ष शर्मा 2/05,
बासा : 20 ओवर में 6 विकेट पर 101 रन, राजेश कुमार 17, निशांत कुमार 16, प्रभात कुमार 13, रवि कुमार आर्या 18, अतिरिक्त 14, विकेट— शेषदीप पात्रा 1/12, शब्बीर हुसैन 1/20 , सचिन प्रसाद 2/13
सिविल ऑडिट: 12.1 ओवर में चार विकेट पर 103 रन, शब्बीर हुसैन 28, अश्विनी कुमार सिंह 17, सचिन प्रसाद नाबाद 21, निमिष कुमार सिंह 11 , विकेट— अभिषेक 12.1 ओवर में चार विकेट पर 103 रन 1/20, मनोज कुमार 1/22, सुनील कुमार 1/16 रवि कुमार आर्या 1/11

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।