Bihar Corporate T-20 Cricket League मे राजेश सिन्हा की घातक गेंदबाजी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग फाइनल मे

पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल शनिवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि. (BSPHCL) और बीएएसए के बीच खेला गया।

जीत के क्रम को जारी रखते हुए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि. ने आठ विकेट से बीएएसए को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। टॉस जीतकर बीएएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 98 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बीएसचीएचसीएल ने 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन आफ द पवर होल्डिंग के घातक गेंदबाज राजेश सिन्हा को जीपीएफ की निदेशिका नीलम चौधरी ने प्रदान किया।

वहीं, शुक्रवार की रात खेले गए मैच में ऑफिसर्स इलेवन को बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. (BSPHCL) ने छह विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित ​की थी। हालांकि ऑफिसर्स इलेवन के प्रत्यय अमृत (49 रन, दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार वल्र्ड ट्रेड से जुड़े और बिहार के पूर्व क्रिकेटर देवजीत तालपात्रा ने प्रदान किया।

टॉस ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान प्रत्यय अमृत ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑफिसर्स इलेवन की सलामी जोड़ी प्रत्यय अमृत और विजय प्रकाश मीणा ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ऑफिसर्स इलेवन के बल्लेबाज पिच पर देर तक नहीं टिक सके और 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन ही बन पाए।

जवाब में बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं सभी लीग मैच समाप्ति उपरांत अपने अपने पूल में सिविल आॅडिट व पावर होल्डि टॉप पर रही। वहीं बासा व आफिसर्स इलेवन की टीम नंबर दो पर रहते हुए सेमीफाइनल जगह बनाने में सफल रही। यह जानकारी लीग के मीडिया संयोजक रुपक कुमार ने दी।

संक्षिप्त स्कोर:

बीएएसए: 19.5 ओवर में 98 रन पर आलआउट, एचएन सिंह, 57, विकेट: राजेश कुमार सिन्हा 5/12, अंकेश सिंह 2/20, निखिलेश रंजन 1/13, सुनील कुमार सिंह 1/17, विष्णु शंकर 1/03

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग: 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन, संजय कुमार सिन्हा नाबाद 48, रवि कुमार नाबाद 22, अतिरिक्त 22, विकेट: अभिषेक 1/14, मुकुल पंकज मणि 1/10

ऑफिसर्स इलेवन: 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन, कप्तान प्रत्यय अमृत 49, विजय प्रकाश मीणा 26, संजीव हंस 14, कुमार गौरव 15, विकेट— निखिलेश रंजन 1/22, संतोष कुमार 1/26, राजेश कुमार सिन्हा 1/28, सुनील कुमार सिंह 2/21

बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि—19.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन, जीतेंद्र 30, राजेश कुमार सिन्हा 29, रवि कुमार 12, विकेट— श्रीकांत 1/24, संजीव हंस 1/23, प्रत्यय अमृत 2/22, सतीश राय 1/18

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक