आरएन शर्मा क्रिकेट 22 मई से,12 टीमें लेंगी भाग

पटना. आगामी 22 मई से पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त और शर्मा स्पोर्टिंग के तत्वावधान में आरएन शर्मा अंतर एकेडमी/क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह जानकारी आयोजन सचिव मधु शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता लीग सह नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी. टूर्नामेंट के अंपायर कमेटी के चेयरमैन आशीष सिन्हा होंगे.

उन्होंने ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रतिदिन प्रति मैच मैन ऑफ द मैच, के अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे. सभी मैच 20-20 के ओवर होंगे. सभी मैच सफेद ड्रेस और रेड बॉल से होंगे.

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गयी है. प्रतियोगिता का संयोजक रूपक कुमार होंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म रूपक कुमार से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत