सात्विक आइवीएफ महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का शानदार आगाज़

धनबाद : सूर्या रियलकोन इलेवन ने जियलगोरा स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए सात्विक आइवीएफ महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में नालंदा अलोकिक इलेवन को 86 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। रूमा महतो (124 रन, 63 गेंद, 20 चौके व तीन छक्के) और पुष्पा कुमारी (98 रन नाबाद, 58 गेंद, 16 चौके व एक छक्का) की बेहतरीन पारी की मदद से सूर्या रियलकोन ने एक विकेट पर 232 रन बनाए।

एकमात्र विकेट कनिनिका सरकार को मिला। बाद में नालंदा अलोकिक इलेवन ने दो विकेट पर 146 रन बनाए। सुनीता मुर्मू 62 गेंद पर 86 रन बना नाबाद रहीं। कनिनिका सरकार जे 10 नबाद, वृष्टि कुमारी ने 15 रन बनाए। महारानी मुर्मू और नीलम कुमारी को एक-एक विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच रूमा महतो को दिया गया।

इसके पहले उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि जियलगोरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करेंगे। कल ही इस मसले पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है। उन्होंने कहा कि यहां से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले, उनकी यही कामना है। इसके पहले डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस स्टेडियम के इतिहास पर चर्चा करते हुए इसे धनबाद का गौरव बताया। कहा कि इसमें कपिलदेव समेत कई नामी-गिरामी खिलाड़ी खेल चुके हैं।

खराब दौर से गुजर रहे सौरव गांगुली ने इसी मैदान में घरेलू मैच खेल शतक लगाया, जिसके बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी हुई। उन्होंने इस स्टेडियम में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने की मांग की जिससे फिर से यहां रणजी ट्राफी के मैच शुरू किया जा सके। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रही रूमा महतो और दुर्गा महतो को डीसीए का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर बीसीसीएल लोदना एरिया के जीएम अपूर्व दत्ता, एजेंट दिलीप कुमार भगत, डीपीएस की प्राचार्य सरिता सिन्हा, टूर्नामेंट कन्वेनर देव पब्लिक स्कूल की प्राचार्य पूनम शर्मा, टूर्नामेंट कमिटी सदस्य सुप्रिया, फिजियो डॉ दीपाली राय, जेएससीए के कार्यकारणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के साधवेंद्र सिंह, उत्तम विश्वास, रविजीत सिंह डांग, ललित जगनानी, सुनील कुमार, जावेद खान, द्वारिका तिवारी, डॉ राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, सूर्या रियलकोन के संतोष कुमार सिंह, अविष्कार डायग्नोस्टिक के ड्वेन तिवारी, कोच तापस सरकार, कौशिक बनर्जी, रितम डे और अन्नपूर्णा सिंह,श्री राम दुबे, महेश गोराई आदि उपस्थित

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी