दो दिवसीय रात्रि अंतरराज्यीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का आगज़

पटना : टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएसन के तत्वाधान बिहार राज्य कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त 2 दिवसीय रात्रि अंतरराज्यीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहतास जिला के बिक्रमगंज स्थित इंटर स्कूल प्रांगण में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के विधायक अरुण कुमार, राजद के प्रधान महासचिव डॉक्टर श्रीनिवास सिंह, टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के CEO धीरज कुमार, सुभाष सिंह, नवीन कुमार, रवि भूषण और गण्य मान्य अतिथि उपस्थित थे,

पहला मैच बनारस बनाम DAV झारखंड के बीच हुआ जिसमें झारखंड ने बनारस को 49/46 अंकों से पराजित किया, वही दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल बनाम 0.5 एकेडमी विक्रमगंज के बीच हुआ जिसमें 0.5 ने 32/26 अंकों से बंगाल को हराया, जबकि तीसरा मैच बक्सर बनाम धनबाद के बीच हुआ एक नजदीकी और रोमांचक मुकाबले में धनबाद ने बक्सर को42/39 अंक लेकर बक्सर को बाहर का रास्ता दिखाया।

आज का मैच महिला वर्ग में बंगाल बिहार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच होगा, उसके बाद पुरुष वर्ग का महामुकाबला DAV झारखंड और धनबाद एवम 0.5 विक्रमगंज के बीच होगा

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन