ललन बाबू स्कूल क्रिकेट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट जीता

पटना। क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में लर्निंग ऑफ स्कूल क्रिकेट ने डीसीए को 27 रन से हराया।

विजेता टीम के अंकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
टॉस लर्निंग ऑफ स्कूल क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.3 ओवर में छह विकेट पर 216 रन बनाये। अंकित कुमार ने 70 रन की शानदार पारी खेली।जवाब में डीसीए की टीम 23.2 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.3 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन, अंकित कुमार 70 रन, करण 48 रन, विनीत 14 रन, अतिरिक्त 44 रन, प्रिंस 3/35, मोनू 2/40, कन्हैया 1/46

डीसीए : 23.2 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट सोनू 49 रन, पिंटू 23 रन, कन्हैया 14 रन, अतिरिक्त 38 रन,प्रियांशु 2/33, रामकृष्णा 2/24, अंकित 2/34

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत