आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए : ब्रेट ली

मुंबई : अपने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर अब लोग तरह -तरह की बाते कर रहे है। कोई क्रिकेट छोड़ने तो कोई क्रिकेट से फ़िलहाल दुरी बनाने की सलाह दे रहा उन्ही में से एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली ने विराट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

पीटीआई के अनुसार ब्रेट ली ने कहा कि यह चिंता का विषय है और मैं चिंता करता हूँ। मैं चाहूँगा कि कोहली निश्चित रूप से और ज्यादा रन बनाए। सबसे मुश्किल काम तब होता है जब विराट कोहली रन नहीं बनाते हैं, आमतौर पर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है। जब उनके बल्ले से 800-900 रन आए थे तब आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा था। हम कोहली से और अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं।

एक मजबूत कोहली एक मजबूत टीम है। दुर्भाग्य से वह सेमीफाइनल में चूक गए। वह 10 से कम रन बनाकर अपनी टीम को बल्ले से वह लाइन पार नहीं करवा पाए। शायद कोहली के पास यह मौका है कि वह वापस जाकर कुछ चीजों पर काम करे। शायद उनको क्रिकेट से रेस्ट करना चाहिए। दूर रहकर दिमाग को फ्रेश करे।

आपको मामलू हो की इस साल विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं चला। जो कोहली पुरे आईपीएल में 2021 तक सिर्फ 3 बार डक आउट हुए थे इस बार के आईपीएल में ही तीन बार डक आउट हो गए। टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच सकी.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,