रामगढ़ जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न,

रामगढ़ : रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामगढ़ जिला विमेंस अंडर-19 का ट्रायल आज दिनांक 30 मई 22 को छावनी फुटबॉल मैदान में लिया गया उपस्थित अंडर-19 रामगढ़ जिला की 20 लड़कियों शामिल हुई।

सभी को फिटनेस बल्लेबाजी व गेंदबाजी करा कर सभी 20 लड़कियों को कैंप में शामिल किया गया है आगामी 8 जून को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट मै रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे आज के ट्रायल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री हरिकिशन विजय एवं पतरातू क्षेत्र के जिला पार्षद एवं रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्रीमती अर्चना जी विशिष्ट अतिथि विमेंस खिलाड़ियों को हौसला बढाई व शुभकामना दिया खिलाड़ियों को संबोधित किया।
 मुख्य अतिथि ने लड़कियों को क्रिकेट में आगे आना और जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए शाबाशी दीया और उन्होंने कहा खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं छिपी हुई है आप जितनी मेहनत करेंगे उतने ही आगे आपको राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय, आर सी ए कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद सेलेक्टर व सहसचिव बिरेंद्र प्रसाद पासवान एवं रोहित कुमार आरसीए कोच सुभोजित दत्ता एवं  पंचित कुमार महतो एवं सीनियर टीम के क्रिकेटरों वह खिलाड़ी ग्राउंड में उपस्थित थे।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी