ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एनकेएमएन हाईस्कूल जीता

पटना। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एनकेएमएन हाईस्कूल ने ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में एनकेएमएन हाईस्कूल ने लालमति देवी हाईस्कूल को सुपर ओवर में पराजित किया जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 28 रन से हराया।

क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए पहले मैच में एनकेएमएन हाईस्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी हाईस्कूल ने 24.5 ओवर में 127 रन बना लिये। परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें एनकेएमएन हाईस्कूल ने जीत हासिल की। विजेता टीम के प्रिय रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 19.5 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एनकेएमएन हाईस्कूल : 18.2 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट प्रिय रंजन 45 रन, अभियुदय 16 रन, आरव झा 13 रन, अतिरिक्त 27 रन, मोहित झा 4/25, दीपक 2/13, आलोक मिश्रा 2/25,सोनू 1/5, तिलक 1/14

लालमति देवी हाईस्कूल : 24.5 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट मोहित श्रीवास्तव 35 रन, आयुष 20 रन, सौभाग्य 13 रन, अतिरिक्त 29 रन, संचित 2/28, प्रिंस राज 2/41,अभियुदय 2/17,रन आउट-4

दूसरा मैच

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट अंकित 40 रन, करण 23 रन, अतिरिक्त 35 रन, सर्वजीत 4/13,अमन 2/34, सचिन 2/26, प्रिंस 1/7, आदित्य 1/11
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 19.5 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट आदित्य ठाकुर 15 रन, आदित्य कुमार 13 रन, साहिल 12 रन, अतिरिक्त 35 रन, प्रिंस 4/11, पीयूष 3/13, करण 2/26, राम कृष्णा 1/30

कल का मैच

क्वार्टरफाइनल मैच
द अर्थ पब्लिक स्कूल बनाम गोल क्रिकेट एकेडमी
जगुआर क्रिकेट एकेडमी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से