ए बी क्रिकेट एकेडमी सुनील ज्वाला मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

सासाराम– रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पहला क्वाटर फाइनल मैच ए बी क्रिकेट अकादमी बनाम इलीट XI के बीच खेला गया।

इस आशय की जानकारी क्रिकेट संघ की सलाहकार प्रवक्ता कल्पना कुमारी जी ने बताया कि टॉस जीत कर ए बी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । ए बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खो के 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ए बी की तरफ से राहुल 101 रन, विशाल कुमार 38 रन , अनमोल 20 रन एवं राजू ने 14 रन बनाये। इलीट 11 के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु 2 विकेट, अभिषेक 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पिछा करने उतरी इलीट XIने निर्धारित 20 ओवर के मैच के 19 वे ओवर मे 102 रन पर आल आउट हो गई। इलीट XIके तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभय ने 30 रन, विशाल ने 15 रन एवं प्रिंस ने 12 रन । ए बी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रौशन, ने 4 विकेट लिया, अंकित ने 3 विकेट एवं दिग्विजय ने 2 विकेट लिया।ए बी ने यह मैच 107 रनो से जीता।मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ए बी के बल्लेबाज राहुल को दिया गया।।

अम्पायर कि भुमिका में सतीश कुमार कुमार स्कोरर ऋषि कुमार एंकर की भूमिका में संतोष ओझा उर छोटन जी थे।
वहां मौजूद गणमान्य व्यक्ति डॉक्टर अमित, रवि भूषण पांडेय,वैभव कुमार, मिलन तिवारी, संजू बाबा, धर्मेंद्र सर ,आलोक कुमार, शैलेश कुमार कपिल कुमार रंजन कुमार आदि मौजूद थे

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।