ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट मे युवराज के शतक से अंशुल क्रिकेट एकेडमी फाइनल मे

पटना। क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अंशुल क्रिकेट एकेडमी और जगुआर क्रिकेट एकेडमी के बीच रविवार को खेला गया। जिसमें अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 196 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस जीतकर जगुआर ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी पहले बैटिंग करने को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल ने युवराज के शानदार 126 रन की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन बनाये। जवाब में जगुआर की टीम 15.4 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन आफ द मैच का पुरस्कार स्टेट पैनल अंपायर यतेंद्र कुमार ने अंशुल के युवराज को प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर:

अंशुल क्रिकेट एकेडमी— 25 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन, युवराज 126, सुधांशु 37, हर्षित 28, साहिल 27, अतिरिक्त 30, विकेट— सन्नी 03/48, विवेक 02/58, पृथ्वी 01/44
जगुआर क्रिकेट एकेडमी— 15.4 ओवर में 68 रन पर आलआउट, पृथ्वी 15, आदिल राजा 13, अतिरिक्त 24, विकेट— रॉबिन 05/17, अरुण 03/19, हर्षित 02/20

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।