झारखण्ड इंटर डिस्ट्रिक अंडर-16 क्रिकेट में रांची का विजयी अभियान जारी,लोहरदगा को 7 विकेट से हराया

लोहरदगा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे अंडर 16 टूर्नामेंट के ग्रुप सी का चौथा मैच स्थानीय बी एस कॉलेज स्टेडियम में खेला गया, चौथे मैच में रांची ने लोहरदगा को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

निर्धारित 50 ओवरों के मैच में लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना खेल की वजह से लोहरदगा की टीम 42.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से पीयूष सिंह ने 51 लक्ष्य कौशिक ने 17 तथा प्रत्यूष दास ने 16 रनों का योगदान दिया। रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए टियर्स कुमार 3 विकेट अर्सलान फैजल ने तीन विकेट तथा विवेक कुमार ने 2 विकेट लिया

जवाबी पारी खेलते हुए रांची की टीम 29 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया। रांची की तरफ से कृष प्रधान ने 39 रन योगेश भास्कर ने 23 रन तथा अमन कुमार ने 23 रन का योगदान दिया। लोहरदगा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तुषार मुद्गल ने 2 विकेट तथा हिमांशु रंजन ने एक विकेट लिया।

मैच पर्यवेक्षक सुब्रतो घोष ने रांची के टियर्स कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता कोषाध्यक्ष नियाज मलिक अंपायर मनोज कांजीलाल, ओपी गुप्ता तथा स्कोरर गजेंद्र प्रसाद तथा रांची टीम के मैनेजर एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप शर्मा उपस्थित थे।कल का मैच – गढ़वा बनाम पाकुड़

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी