पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे एसजीजीएस, सिटी स्टूडेंट,जेपीसीसी जीता, डीएसए दानापुर जीता

पटना:  जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को अलग—अलग ग्राउंडों पर पांच मुकाबले खेले गए। जिसमें एसजीजीएस, सिटी स्टूडेंट,जेपीसीसी जीता, डीएसए दानापुर ने जीत दर्ज की। वहीं शीश महल के न आने पर एनएमसीसी को वॉकओवर में विजयी घोषित किया गया।

पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसजीजीएस कॉलेज ने एवरग्रीन सीसी को 4 विकेट से हराया। इस मैच के मैन आफ द मैच मो. रफी को चुना गया। वहीं दूसरा मैच खेमनीचक ग्राउंड पर खेला गया जिसमें सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने बीएसएनएल पर तीन विकेट से जीत दर्ज की।

विजेता टीम के मनीष कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं तीसरा मुकाबला वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर जेपीसीसी व नवयुग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें जेपीसीसी ने 7 रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच रिषभ राज रहे। चौथा मुकाबला डीएसए दानापुर व वाईएसीसी मीठापुर के बीच खेला गया। इस मैच में डीएसए दानापुर ने 249 रन से जीत दर्ज की। केशव कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एवरग्रीन सीसी— 26 ओवर में 113 रन पर आलआउट, सोनू कुमार 25 नाबाद, प्रवीण कुमार सिन्हा 18, उदित राज 15, अतिरिक्त 13, विकेट— कुर्बान 3/22, मो रफी 3/9, बसित राशिद 2/41,
एसजीजीएस कॉलेज— 21.3 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन, मो. रफी 41, आदर्श राज 16 नाबाद, अतिरिक्त 17, दीपक शर्मा 3/23, सोनू कुमार 2/28,

बीएसएनएल— 20.5 ओवर में 92 रन पर आलआउट, ज्योतिरादित्य राज 29, हरितेक 14, अतिरिक्त 28, विकेट—मनीष कुमार 4/17, अनिश कुमार 3/25,
सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब— 10 ओवर में 7 विकेट पर 93 रन, निश कुमार 23, अमन 20, रोहित राज 19, विकेट— सौरभ कुमार 4/32

जेपीसीसी: 22.5 ओवर में 163 रन पर आलआउट, रिषभ राज 40, जीशु 29, कार्तिक कुमार 23, अतिरिक्त 49, विकेट— टिंकू यादव 2/17, किरन 2/35, शशि कुमार 3/24, डिंपल कुमार 2/13,
नवयुग क्रिकेट एकेडमी: 28.2 ओवर में 156 रन पर आलआउट, रोशन कुमार 30, टिंकू यादव 22, अतिरिक्त 31, विकेट— अनिकेत कुमार 3/29, कार्तिक कुमार 2/24, रिषभ राज 2/41,

डीएसए दानापुर क्रिकेट टीम: 25 ओवर में सात विकेट पर 313 रन, केशव कुमार 100, सचिन पटेल 73, राकेश कुमार सिन्हा 34, कुंदन गुप्ता 28, अतिरिक्त 25, विकेट— जस्ट पठान 2/44, रवि राज 2/61,
वाईएसी— 21.3 ओवर में 64 रन पर आलआउट, विवेक 16, जस्ट पठान 13, अतिरिक्त 16,विकेट— रोहित राज 5/7, केशव कुमार 2/19,

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन