सीएबी बना सन्नी मेमोरियल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने सन्नी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सीएबी ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को पांच विकेट से हराया।

राजधानी मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर बुधवार को संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में सीएबी ने 22.1 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सीएबी के आयुष हुए। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट सीएबी रेड के प्रताप, बेस्ट बॉलर सीएबी के आदित्य, बेस्ट बैटर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के देवांश, उदीयमान खिलाड़ी सीएबी के आयुष रहे।

खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर कोच मनोज कुमार राजू समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 23.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट पीयूष 26 रन, अविनाश 20 रन, निरंजन 17 रन, अतिरिक्त 15 रन, आयुष 3/24, मोनू 3/19, सोनू 1/14, पंकज 1/27, आदर्श 1/23, रन आउट-1
सीएबी : 22.1 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन, सोनू 34 रन, धनंजय 31 रन, मोनू 14 रन, अतिरिक्त 17 रन, निरंजन 1/16,विनीत 1/34, ए. विक्रम 1/26, सुशांत 1/13, रन आउट-1

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता