झारखण्ड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट में रांची ने देवघर को 153 रनो से हराया।

रांची : झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर इंटर जिला क्रिकेट में आज का मुकाबला रांची और देवघर के बीच खेला गया। जिसमे रांची ने एकतरफा मुकाबले में देवघर को 153 रनो के बड़े अंतर् से पराजित कर दिया।

टॉस रांची की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी रांची की टीम के बल्लेबाजों ने देवघर के गेंदबजों पर टूट पड़ा और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 317 रन बना दिए। जिसमे प्रकाश कुमार मुंडा ने शानदार 91 रन,विल्फ्रेड बेंग 84रन और कौशल सिंह नाबाद 89 रनो की पारी खेली। गेंदबाजी में सौरभ शेखर को सबसे अधिक दो विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी देवघर की टीम 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाया। जिसमे परवेज 57 और मो ताहिर 47 रन बनाया। गेंदबजी में अमित कुमार ने 20 रन देकर पांच विकेट झटके। मैन ऑफ़ द मैच कौशल सिंह को दिया गया।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी