प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी बना स्व: राज किशोर सिंह मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

पटना : स्व: राज किशोर सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी और वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी रेड के बीच खेला गया। आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अन्नू कुमारी(दानापुर नगर परिषद् अध्यक्ष) थे।

फाइनल मुकाबले में टॉस प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रो किंग की टीम 24 ओवर में विकेट खोकर 274 रन बनाया। टीम के लिए आयुष ने शानदार 87 रन ,आदित्य शानदार 51 रन जबकि रितेश ने भी 46 रन बनाये। गेंदबाजी में वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी रेड की टीम के राज शेखर और चैतन्य को तीन-तीन विकेट झटके।

जबाब में उतरी वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी रेड की टीम ने 24.2 ओवर में सिर्फ 205 रन बनाकर ढेर हो गई और इस मुकाबले को गवा दी। टीम के लिए अभिषेक 36 ,अभय 29 रन और शुशांत 26 रन बनाये। गेंदबाजी में शैल सिन्हा को तीन और आकाश को एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट आयुष को दिया गया। इस मौके पर राजू जायसवाल,ओपी यादव,पपन यादव, सूरज कुमार और अमित कुमार उपस्तिथ थे।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।