फ्रेंडशिप सीरीज में पियूष के शानदार अर्धशतक से आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर विजयी

साहिबगंज : झारखंड साहिबगंज के सिद्धू कानू स्टेडियम में आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर और माही 11 साहिबगंज के बीच चल रहे तीन मैचों की फ्रेंडशिप सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया।

निर्धारित 30 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर ने कल के मैन ऑफ द मैच पीयूष शर्मा के धाकड़ प्रदर्शन और कप्तान शादमान अंसारी की जिम्मेदारी भरी पारी से 9 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज पियूष शर्मा ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक लगाते हुए शानदार 92 रन बनाए जबकि शादमान ने तेजी से रन बनाते हुए 69 रन बनाए। गेंदबाजी में माही 11,साहिबगंज की ओर से सचिन और अमित ने दो-दो विकेट लिए

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी माही 11 साहिबगंज की टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और उसके बल्लेबाज दबाव में आ गए एवं पूरी टीम मात्र 95 रनों के स्कोर पर सिमट गई़ माही इलेवन की ओर से आदित्य ने 26 एवं सचिन और गोलू ने ने 14-14रन बनाए। आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर की ओर से लेग स्पिनर राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि अभिजीत और शोएब को दो-दो विकेट मिले।

आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर के सलामी बल्लेबाज पियूष शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण आज का मैन ऑफ द मैच चुना गयातीन मैचों की इस सीरीज में आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है
सीरीज का अंतिम मुकाबला कल सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा।

Related posts

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।

किलकारी लायंस को बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का खिताब