भारतीय टीम के कप्तानी मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने एम एस धोनी की सलाह का किया जिक्र

लंदन : आज से इंग्लैंड के खिलाफ बचे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले का आगाज होने जा रहा है। जिसमे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भातरीय टीम का कप्तान बनाया गया है। बुमराह की कप्तानी में विराट कोहली जैसे खिलाडी भी दिखेंगे।

जसप्रीत बुमराह अचानक कप्तानी मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने एम एस धोनी का उदाहरण दिया कि कैसे उन्होंने डायरेक्ट भारतीय टीम की कप्तानी की थी और सबसे सफल कप्तान बने।

जसप्रीत बुमराह भारत का 36वां टेस्ट कप्तान बने है। जिसको लेकर धोनी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,मैंने एम एस धोनी से बात की थी, उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने सीधे भारतीय टीम की ही कप्तानी की थी। उन्हें इससे पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था लेकिन इसके बावजूद वो सबसे सफल कप्तान बने।

बुमराह ने कहा” आप हमेशा जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। आप उस जिम्मेदारी के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं। जब दबाव होता है तो फिर सफलता का स्वाद और बढ़ जाता है। मुझे चुनौतियां पसंद हैं और ये उससे अलग नहीं है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,