झारखंड इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध कमिटी की बैठक संपन्न

धनबाद : जेएससीए टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के बाद धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने कई महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है। रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रबंध समिति की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया।
 बैठक के बाद डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि डीसीए का फोकस क्‍वालिटी क्रिकेट पर रहा है। अगले सत्र से टूर्नामेंट का स्वरूप बदलेगा। भविष्‍य में तीन डिवीजन के स्थान पर दो डिवीजन के ही टूर्नामेंट होंगे। बी डिवीजन में सीधे निबंधन पर रोक लगाए जाने का प्रस्ताव है। क्वालीफाइंग मैच के बाद बी डिवीजन की कोई टीम निबंधन करा सकती है।

इसके लिए महासचिव व दोनों संयुक्त सचिवों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। नए सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया पर भी काफी चर्चा हुई। इसमें भी सुधार किया जाएगा। अब खिलाडि़यों को चयन के पहले फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट पास करना अनिवार्य होगा। यह योयो पैटर्न पर हो सकता है। नए सत्र के लिए निबंधन की प्रक्रिया अगस्त माह में शुरू कर दी जाएगी।

अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इसके पहले पूरे दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में जिला अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, सीनियर और महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों व कोच के साथ  टीम के प्रदर्शन पर अलग-अलग चर्चा हुई। इसमें हार के कारणों की मीमांसा की गई। इसके बाद चयन समिति के सदस्यों से भी टीमों के प्रदर्शन पर गहन चर्चा की गई।
 बाद में कोचिंग कैंपों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत हुई। उनकी ओर से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले। चयन समिति और कोचिंग कैंप के संचालकों से मिले सुझाव को प्रबंध समिति की बैठक में रखा गया। चर्चा के बाद इसमें से कई सुझाव को अमल में लाने का नर्णिय लिया गया। कोचिंग कैंप के प्रतिनिधियों में इम्तियाज हुसैन, तापस सरकार, धर्मेंद्र कुमार, कौशिक बनर्जी, उमेश श्रीवास्तव, रितम डे, सूरज कुमार, नजीर आलम, सुरेश कुमार के अलावा वरीय क्रिकेटरों में अशीत सहाय, बालशंकर झा, सत्यप्रकाश कृष्ण, अनापूर्णा सिंह ने अपने विचार रखे।
वहीं प्रबंध समिति की बैठक में पूर्व महासचिव बिनय कुमार सिंह को फेयरवेल दिया गया। जेएससीए की कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनने के बाद बिनय कुमार सिंह ने महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रबंध समिति की बैठक में महासचिव उत्तम विश्‍वास, उपाध्यक्ष संजीव झा, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान के अलावा धर्मेंद्र कुमार, एसए रहमान, द्वारिका तिवारी, दिवेन तिवारी, राजन सन्हिा, संजय कुमार, जावेद खान व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी