जेनिथ कॉमर्स कप क्रिकेट में जीता लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट

पटना :  जेनिथ कामर्स कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले रविवार से पुन: संजय गांधी स्टेडियम में शुरू हो गए। रविवार को खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 52 रन से पराजित किया। विजेता टीम के कर्ण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रदान किया।

रविवार को खेले गए मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में करण और अंकित की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे स्टेट कोचिंग सेंटर की टीम 13.4 ओवर में 59 रन पर धराशाई हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20.1 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट चंदन 41 रन, अंकित 22 रन, अतिरिक्त 26 रन, सुनील 4/17, हर्ष 1/23, रिशु 2/10, रन आउट-3

स्टेट कोचिंग सेंटर : 13.4 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट अयोन 15 रन, रिशु 10 रन, हर्ष 12 रन, अतिरिक्त 14 रन, करण 3/5, अंकित 3/28, अंकित जी 1/9, अभिजीत 1/13,रन आउट-2

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।