कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्‍लैंड ने नॉटिंघम में खेले तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बना सकी।सूर्यकुमार यादव (117) की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को इंग्‍लैंड को हाई स्‍कोरिंग मैच में कड़ी टक्‍कर दी।

इंग्‍लैंड के हाथों तीसरे टी20 में मिली शिकस्‍त के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘लक्ष्‍य का शानदार तरीके से पीछा किया गया। इस तरह की फाइट दिखाई गई, जिस पर हमें गर्व है। सूर्यकुमार यादव को यह प्रारूप पसंद है। खुलकर अपने शॉट्स खेलना, वो पुराने बल्‍लेबाजों जैसे नहीं हैं। कभी रनगति को कम नहीं पड़ने देते। खिलाड़ी के रूप में बढ़े हैं और अपनी ताकत के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं

भारतीय कप्‍तान ने कहा, ‘हम कुछ योजनाएं एक्‍जीक्‍यूट करना चाहते थे, लेकिन बल्‍लेबाजों ने पारी के दौरान हम पर दबाव बनाए रखा। बीच के ओवरों में हुई साझेदारी ने हमें बैकफुट पर धकेला। इस तरह के मैदान में आप अपने आप का समर्थन करते हैं, लेकिन हम लक्ष्‍य से पीछे रह गए।’

डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्‍टोन (42*) ने उम्‍दा पारियां खेलकर इंग्‍लैंड को 215/7 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया था। मलान और लिविंगस्‍टोन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी, जिसने इंग्‍लैंड के विशाल स्‍कोर तक पहुंचने का मंच सेट किया था।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,