क्रिकेटर रुपक ने पटना के नवनियुक्त डीएसओ से की औपचारिक मुलाकात

पटना : पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। मालूम हो कि कैमूर व बक्सर के डीएसओ रहे ओमप्रकाश की कला, संस्कृति व खेल विभाग के उपनिदेशक बनाए गए संजय कुमार के स्थान पर उनकी यहा नियुक्ति हुई है।

उनके पटना आगमन पर राष्ट्रीय क्रिकेटर सह सत्र 2021—22 के रणजी ट्राफी के सह सयोजक रुपक कुमार ने उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह की तरफ से पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके पटना आगमन के लिए बधाई दी।

साथ ही ​राजधानी में खेल गतिविधियों में पारदर्शिता के साथ तेजी आने की उम्मीद जताई। उनके इस मुलाकात पर जहां नवनियुक्त डीएसओ ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं खेल गतिविधियों को लेकर काफी गहन से चर्चा की। इस मौके पर वैशाली से कैमूर के डीएसओ बनाए गए ओमप्रकाश कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता