ईशान किशन के जन्मदिवस पर Bihar Cricket Association(BCA) ने दी बधाई।

पटना। बिहार के लाल व भारतीय क्रिकेट टीम के युवा उदयीमान बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन के आज जन्मदिवस पर बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बधाई देते हुए कहा कि भाई इशान किशन, उनके माता-पिता और बड़े भाई राज किशन के साथ व्यक्तिगत तौर पर मेरा गहरा लगाव है और आज पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है की बिहार के मिट्टी के लाल ईशान किशन देश- विदेश के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं।

आईपीएल से लेकर ईशान किशन भारतीय टीम के टी-20 में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।मैं इस जन्म दिवस के अवसर पर समस्त बीसीए परिवार की ओर से ईशान किशन के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु के साथ-साथ असीम शक्ति प्रदान करने और भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों (टी-20, वनडे व टेस्ट) में शामिल किए जाने के लिए ईश्वर के चरणों में मंगल कामना करता हूं ताकि ईशान किशन अपने क्षमता के अनुरूप तीनों प्रारूपों में प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए देश -प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

जन्म दिवस के मांगलिक अवसर पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, नव मनोनीत संयुक्त सचिव शंकरदेव चौधरी,बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, आइसीए मेंबर अमीरकर दयाल, बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, नव मनोनीत बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सीईओ मनीष राज, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन सहित अन्य सभी जिला संघों के पदाधिकारियों ने ईश्वर से ईशान किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक