पीसीबी के चेयरमैन का बड़ा बयान कहा कई देश क्रिकेट को फुटबॉल की तरह चलाने की कोशिश कर रहे है

करांची : मालूम हो की इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने अपने अंतरष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दिया है। स्‍टोक्‍स ने अपने आखिरी वनडे से पहले कहा था कि खिलाड़ी कोई कार नहीं है, जिसे पेट्रोल या डीजल भरकर चलाया जाए। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने इस पर एक कड़ा बयान दिया है।

रमीज राजा ने कहा कि कई देश हैं, जो क्रिकेट को फुटबॉल की तरह चला रहे हैं और जल्‍द ही उन्‍हें एहसास होगा कि उन्‍होंने क्‍या किया। राजा ने क्रिकेट पाकिस्‍तान के हवाले से कहा, ‘लोग क्रिकेट को फुटबॉल की तरह चलाने की कोशिश कर रहे हैं। कई देश ऐसा कर रहे हैं। जब कैलेंडर पूरा हो जाएगा, तब जल्‍द ही उन्‍हें एहसास होगा कि उन्‍होंने क्‍या किया।’

हुसैन ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, ‘यह कहना गलत नहीं होगा कि निराशाजनक खबर है, लेकिन इस समय क्रिकेट कार्यक्रम जहाँ है, यह उसका रिफ्लेक्‍शन है। यह खिलाड़‍ियों के लिए पागलपन है। अगर आईसीसी अपने इवेंट्स करता रहेगा और व्‍यक्तिगत बोर्ड गैप को भरते रहेंगे और इतनी ज्‍यादा क्रिकेट होगी तो ये क्रिकेटर्स कहेंगे कि मेरा हो गया। स्‍टोक्‍स ने 31 की उम्र में एक प्रारूप से संन्‍यास ले लिया, जो कि सही नहीं है। क्रिकेट कार्यक्रम पर ध्‍यान देने की जरूरत है। यह इस समय मजाक बन गया है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि 50 ओवर क्रिकेट पर सभी का ध्‍यान है क्‍योंकि सभी को टेस्‍ट मैच क्रिकेट और टी20 क्रिकेट से प्‍यार है। आईपीएल को बड़ी विंडो मिलती है तो वो लंबे समय तक चलता है और खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लेते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भी द्विपक्षीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे वर्ल्‍ड कप क्वालिफिकेशन में उन्‍हें मुसीबत पड़ सकती है और यह बड़ी बात है।’

 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,