ऑक्सफोर्ड कप : वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में

पटना। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज द्वारा प्रायोजित ऑक्सफोर्ड कप अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 15 रन से जबकि लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने यूथ ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित किया।

इस मैच में हैट्रिक विकेट चटकाने वाले अनिरुद्ध को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के चेयरमैन अशोक शर्मा ने प्रदान किया।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और वाईसीसी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। वाईसीसी ने 25 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। जौंटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर यूथ ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। यूथ ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट पर 59 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

वाईसीसी : 25 ओवर में सात विकेट पर 146 रन, प्रत्यूष विधु 25 रन, तेजस्वी 16 रन, जौंटी 20 रन, अतिरिक्त 40 रन, कुमार शान 1/23, आकाश 1/26,उत्कर्ष 1/10, आदित्य राज 1/12, रिशु 1/33, रन आउट-2
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 22.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट कुमार शान 41 रन, हिमांशु 30 रन, आकाश 20 रन, अतिरिक्त 27 रन, जोंटी 4/18, पंकज 3/22, नितिन कुमार 1/26, अविनाश 1/10, श्याम 1/28

दूसरा मैच
यूथ ब्वॉयज क्रिकेट क्लब : 15.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट आदित्य 10 रन, अतिरिक्त 35 रन, अनिरुद्ध 4/6, अंश 3/6, समीर 2/9, निखिल 1/8
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 7.4 ओवर में दो विकेट पर 59 रन, छोटू 22 रन, अनिरुद्ध 14 रन, अतिरिक्त 10 रन, चंदन 2/17

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत