सीएबी व वाईसीसी ऑक्सफोर्ड कप अंडर-13 क्रिकेट के फाइनल में

पटना : स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज द्वारा प्रायोजित ऑक्सफोर्ड कप सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सीएबी का मुकाबला वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी से होगा।
सेमीफाइनल में सीएबी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 157 रन और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को 24 रन से हराया।

पहले सेमीफाइनल में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और सीएबी को बैटिंग का न्योता दिया। सीएबी ने प्रत्यूष के अर्धशतक की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 196 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की 16.1 ओवर में मात्र 39 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रत्यूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 23 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। विजेता टीम के जोंटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर बैजनाथ ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
सीएबी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 196 रन, प्रत्यूष 53 रन, आयुष पटेल 29 रन, रिशु 21 रन, अतिरिक्त 48 रन, कृष 3/35, समीर 2/37, अंश 1/24, अनिरुद्ध 1/30, रन आउट-2
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 39 रन पर ऑल आउट समीर 13 रन, अतिरिक्त 10 रन, तन्मय 3/16, आदित्य 2/7, वैभव 1/2, नीरज 1/4, रन आउट-3

दूसरा मैच
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 21.1 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट सुमित 33 रन, प्रत्यूष 26 रन, अतिरिक्त 31 रन, राजमणि 3/22, विक्की 2/22, संगम 1/14, विकास 1/25, प्रिंस 1/22, रन आउट-2
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 23 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट राहुल 16 रन, आदर्श 12 रन, विकास 12 रन, अतिरिक्त 29 रन, जोंटी 3/17, पीयूष 2/17, पंकज 1/9, नितिन 1/17, गौरव 1/25, रन आउट-2

Related posts

मसौढ़ी के गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में टर्फ का विधिवत पूजा करके किया गया उद्धघाटन

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को