उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेशीय क्यूरेटर कार्यशाला का किया गया आगाज

कानपुर : आज प्रातः डॉ ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के प्रेक्षागार में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रदेशीय क्यूरेटर कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर संघ के पिच एवं ग्राउण्ड कमेटी के चेयरमैन श्री गुलाम मोहिउद्दीन संघ के निदेशक श्री प्रेम मनोहर गुप्ता , संयुक्त सचिव श्री मोहम्मद फहीम , डॉ ० गौरहरि सिंहानिया के सी . ई . ओ . श्री दीपक शर्मा , बी . सी . सी . आई क्यूरेटर श्री समन्दर सिंह चौहान , क्यूरेटर श्री रविन्दर सिंह चौहान , श्री शिव कुमार एवं श्री भूपिन्दर सिंह एवं जिला संघ से आये हुए 35 प्रतिभागी उपस्थित थे ।
 कार्यक्रम का संचालन श्री अहमद अली खान ( तालिब ) ने किया । अपने उद्घाटन भाषण में डॉ ० गौरहरि सिंहानिया क्रिकेट एकेडमी के सी ई ओ . श्री दीपक शर्मा ने इस कार्यशाला के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी ग्राउण्ड एवं पिच कमेटी के चेयरमैन श्री गुलाम मोहिउद्दीन को इस अवसर पर संघ के निदेशक श्री प्रेम मनोहर गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया श्री गुलाम मोहउद्दीन ने प्रतिभागियों से इस कार्यशाला में पिच के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी हासिल करने की अपेक्षा की ।
इसके पश्चात् संघ के संयुक्त सचिव श्री मोहम्मद फहीम ने प्रतिभागियों से अपने जिले में अपने ग्राउण्ड एवं पिच तैयार करने हेतु प्रोत्साहित किया । ने अंत में संघ के निदेशक श्री प्रेम मनोहर गुप्ता ने कार्यशाला में पधारे हुए आगन्तुकों का धन्यवाद करते हुए बी.सी.सी.आई. के पिच क्यूरेटर श्री समन्दर सिंह चौहान के आपार अनुभव एवं कार्यों की प्रशंसा की । कृपया उपरोक्त समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

Related posts

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष

UPCA द्वारा आयोजित क्यूरेटर कार्यशाला का सफल समापन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लेवल ‘O’ कोचिंग कोर्स संपन्न