देखें सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 प्रतियोगिता मे किसने की जीत दर्ज

पटना:  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में जिला प्रषासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 खेल कूद प्रतियोगिता 2022 के तिसरे दिन का परिणाम इस प्रकार है:-

आज का पहला मैच – टाउन इन्टर स्कूल (औरंगाबाद) बनाम उत्क्र0उ0मा0वि0 लहसोरवा (लखीसराय) के बीच खेला गया जिसमें औरंगाबाद के जर्सी नं0 01 मिथलेष कुमार, जर्सी नं0 7, जर्सी नं0 9 अभिषेक कुमार एक एक गोल कर 3-0 से जीत दिला कर अगले दौर में प्रवेष किया।

आज का दूसरा मैच जिला स्कूल (पूर्णिया) बनाम उ0मा0वि0 जलखौड़ा, (खगड़िया) के बीचू खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक मैच 0-0 के बराबरी पर रहा और मैच का निर्णय पेनाल्टी शुट आउट में हुआ जिसमें पूर्णिया ने खगड़िया 5-3 से हरा कर अगले दौर में प्रवेष किया।

आज का तीसरा मैच टी0आर0एच0एन0एस0 (जमुई) बनाम उ0वि0 जयपुर (बांका) के बीच खेला गया जिसमें जमुई ने 1-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया।

आज का चौथा मैच साहु प्रवता हाई स्कूल भागलपुर बनाम बी0एल0इन्टर स्कूल मधेपुरा के बीच खेला गया जिसमे भागलपुर ने 4-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया।
आज का पाँचवा मैच आर0एम0बी0 फजलगंज (सासाराम) बनाम $2 उ0वि0 चाकंद गया के बीच खेला गया जिसमें सासाराम ने 1-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेष किया।
आज का छठा मैच श्री गुरू गोबिन्द सिंह हाई स्कूल (पटना) बनाम एनेक्स ग्लोबल स्कूल दौलतपुर वैषाली के बीच खेला गया जिसमें पटना ने वैषाली को 9-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेष किया।

जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया और खिलाड़ियों को राज्य, एवं देष स्तर पर बेहत्तर प्रर्दषन करने के लिए मनोबल बढ़ाया।

आज के मैच के निर्णायक मो0 साहिद आलम, सुनील कुमार, शुभम कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद, रवि कुमार, नौषादुल हसन, हरेन्द्र प्रसाद एवं इस मौके श्री नंद किषोर प्रसाद पूर्व साई प्रषिक्षक, श्री अभिषेक कुमार, श्री मुकेष कुमार श्रीवास्तव, सुर्य कान्त, श्री किरण कुमार झा, निरज कुमार, एवं रमेष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक