भारती जूनियर चैलेंजर्स का उद्घाटन मैच भारती स्ट्राइकर्स एवम भारती रेडर्स के बीच 15 अगस्त को।

मुजफ्फरपुर : भारती क्लब के तत्वाधान में आयोजित भारती जूनियर्स चैलेंजर ट्रॉफी की सभी तैयारिया आज पूरी कर ली गई है।प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सचिन कुमार को संयोजक बनाया गया है वही सुमित कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है।

इसकी जानकारी भारती क्लब के सचिव जय प्रकाश ने दी।उन्होंने बताया की पूरे प्रतियोगिता को दो चरण में बाटा गया है पहले चरण में तीन टीम बनाकर मैच का आयोजन होना है तीनों टीमों के नाम भारती स्ट्राइकर्स,भारती रेडर्स,एवम भारती हॉक्स रखा गया है,वही दूसरे चरण में दो टीम बनाया गया है जिसके नाम भारती किड्स एवम भारती जूनियर्स रखा गया है।

संयोजक सचिन कुमार ने बताया कि पहले चरण में तीनों टीमों को चार चार मैच खेलने होंगे।सभी मैच 35 ओवर के होंगे।
प्रतियोगिता के लिए तीनों टीमों की घोषणा कर दी गई है जो क्रमश: इस प्रकार है।

*भारती हाक्स*
………………………………
नवाज खान (कैप्टन)
सशांक (उपकप्तान)
रोहित कुमार
आर्यन विमल
अभिनव चौधरी
प्रिंस कुमार
मोहम्मद सुल्तान (w.k)
तन्मय
आदित्य कुमार
आदर्श कुमार
फराज आलम
आरफीन
नबाब
आसिफ
चांद
रमन कुमार

टीम मैनेजर: आर्यन

*भारती स्ट्राइकर्स*
……………………………………………
सुभम आकर्ष (कप्तान)
आगाज (उपकप्तान)
सुभम राजपाल
रिसित रत्न
आयुष कुमार(अक्की)
प्रहर्ष कुमार
अंचल
आकाश कुमार
इंदल
आलीशान रजा
प्रियांशु कुमार( w.k)
अभिसेक कुमार
आदित्य बाबू
मुकेश कुमार
अभिषेक कुमार(मलिंगा)
रितेश कुमार

टीम मैनेजर: अक्षत

*भारती रेडर्स*
…………………………….
आदित्य कुमार ( कप्तान)
प्रियांशु कुमार (उपकप्तान
अभिजीत रंजन
अयान
आशुतोष कुमार
अंकित गुप्ता(w.k)
विनय कुमार
केशव कुमार
सोनू कुमार
बबलू कुमार
आयुष कुमार
वाजिद
आदित्य कुमार
अर्णव कुमार
रोहन कुमार
तनवीर

टीम मैनेजर:अंकित सिंह

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में